देश भर के बड़थ्वाल बंधुओं को एकजुट करने से परे, बड़थ्वाल कुटुंब के उद्देश्यों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति का संवर्धन तथा जनकल्याण कार्यों में सहभागिता भी है।
रक्तदान का कार्य रेडक्रास सोसायटी के डाक्टरों व तकनीकी दल की देखरेख में पूर्ण हुआ। रेड क्रास की ओर से श्रीमती अनुराधा जी,डॉ मनीषा राय और उनकी 10 लोगों की टीम उपस्थित रही। AIIMS की डॉ नीता कुमार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी।
आज के कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के व्यक्तियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान के अनेक लाभों की चर्चा में बड़थ्वाल कुटुंब के अध्यक्ष श्री राजकुमार बड़थ्वाल जी ने बताया कि इस पुनीत कार्य से जहां एक गंभीर अवस्था में पड़े व्यक्ति की जान बचती है, वहीं रक्तदाता को बिना किसी वास्तविक क्षति के, पुण्य करने की अपार तुष्टि मिलती है। एक रक्तदान से नाजुक हालत में पड़े तीन जरूरतमंदों को लाभान्वित होते हैं।
गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव श्री मंगल सिंह नेगी जी व कार्यकारिणी के अधिकांश सदस्य इस अवसर उपस्थित रहे।
बड़थ्वाल कुटुंब के संस्थापक सचिव श्री प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल जी ने बताया कि बहुत से लोग रक्तदान करने हेतु उपस्थित रहे लेकिन ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन की तय सीमा व अन्य स्वास्थ्य संबंधी कारणों से 25 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम सफल रहा। बड़थ्वाल कुटुंब ने अपने समाज के लिए, अपने उद्देश्यों के लिए अन्य प्रकल्पों के साथ सामाजिक सरोकारों को स्थान दिया है। उन्होंने गढ़वाल हितैषिणी सभा व कार्यकारिणी के सदस्यों का धन्यवाद किया और पूरी बड़थ्वाल कुटुंब की टीम को बधाई दी। संयोजकों श्री सुभाष बड़थ्वाल जी व श्री नरेंद्र बड़थ्वाल जी का विशेष आभार व्यक्त किया।
रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को कुटुंब की ओर से स्नैक्स, फ्रूट, जूस व बिस्किट के पैकेट, पानी चाय व कार्यक्रम प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा बड़थ्वाल कुटुंब व गढ़वाल हितैषिणी सभा को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद पत्र व रक्तदाताओं को डॉनर कार्ड दिया गया।