कल की बात हो गई आज पुरानी
ढूँढे हम अपने में एक नई कहानी
कल की सोच आज लगती है पुरानी
हम तुम कैसे जोड़े आगे की कहानी
तुम वहाँ मैं यहाँ, कैसे करे अब हम लिन्क
अब याहू ही एक रास्ता है करो इसे किल्क
अपनों को साथ लेकर,कुछ जान पहचान बढाये
एक दूसरे में रिश्ता खोजे, ग्रुप को आगे बढाये
एक सोच, एक दिशा शायद अब हमारी हो
खोये लिन्क(बड़थ्वाल) की शुरुआत हमारी हो
- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल, यू ए ई
ढूँढे हम अपने में एक नई कहानी
कल की सोच आज लगती है पुरानी
हम तुम कैसे जोड़े आगे की कहानी
तुम वहाँ मैं यहाँ, कैसे करे अब हम लिन्क
अब याहू ही एक रास्ता है करो इसे किल्क
अपनों को साथ लेकर,कुछ जान पहचान बढाये
एक दूसरे में रिश्ता खोजे, ग्रुप को आगे बढाये
एक सोच, एक दिशा शायद अब हमारी हो
खोये लिन्क(बड़थ्वाल) की शुरुआत हमारी हो
- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल, यू ए ई