६अगस्त का दिन मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे बड़थ्वाल परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा. एक परिवार सा दृश्य, अपनत्व का भाव लिए लगभग ४०- ४५ गाँवों के बड़थ्वाल कई स्थानों पर इस आयोजन में शामिल हुए.
मुख्यत: यह आयोजन दिल्ली, देहरादून, कोटद्वार, पौड़ी व् मुंबई में रहा. कई स्थानों पर एक दो परिवार ने मिलकर भी इस अवसर को मनाया.
जो सपना लिए ६ अगस्त २००७ को लेकर चला था वो आज साक्षात् देख कर आप मेरी ख़ुशी का अन्दाज लगा सकते हैं. Barthwals Around the World से हुई शुरुआत आज बड़थ्वाल कुटुंब का रूप ले चुकी है.
कार्यक्रम इस प्रकार रहे - एक झलक
दिल्ली:
पंजीकरण प्रक्रिया, तिलक से अतिथियों का स्वागत व चाय नाश्ते के पश्चात् ११.१५ पर संचालक पंकज बड़थ्वाल ने भूतपूर्व सचिव वित् मंत्रालय भारत सरकार व् कुटुंब के अध्यक्ष श्री राजकुमार बड़थ्वाल ( डांग ), महा सचिव प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ( सिराई ), वरिष्ठ पत्रकार श्री हरीश बड़थ्वाल ( खण्ड ), श्रो मदन मोहन बड़थ्वाल ( सिराई )भूतपूर्व प्रबन्धक भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड BEL, भारत सरकार का परिचय देकर अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत स्वरूप माला और टोपी पहनाई गई.
उपस्थित वरिष्ठ बड़थ्वाल बंधुओं ने दीप प्रजल्वित किया और महिलाओं के द्वारा मांगल गीत के पश्चात् औपचारिक शुरुआत हुई.
प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ने कुटुंब सोच उद्देश्य व् किये जाने वाले कार्यों से सभी को अवगत कराया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि हरीश बड़थ्वाल व् मदन मोहन बड़थ्वाल ने कार्यक्रम कि बधाई के साथ ही इसे महान कार्य बताया और सबसे साथ आकर जुड़ने और इसे आगे बढ़ने के लिए आवाहन भी किया और सहयोग के लिए भरोसा भी.
इसके तत्पश्चात उपस्थित बड़थ्वाल बंधुओं ने कुटुंब को लेकर ख़ुशी जाहिर की व् अपनी व् सुझावों को सबके मध्य नज़र रखा.
दिल्ली के आयोजन को सफल बनाने में जिन व्यक्तित्वों का सहयोग रहा और काबिले तारीफ रहा उनमें मुख्यत: कार्यकारिणी के सह- कोषाध्यक्ष श्री कमलेश बडथ्वाल(बड़ेथ), श्री देवेन्द्र बड़थ्वाल ( खण्ड ), श्री नरेंद्र बड़थ्वाल ( गैर ), श्री पंकज बड़थ्वाल( बड़ेथ), श्री पंकज बडथ्वाल (क्वली), श्री राजेन्द्र बड़थ्वाल ( फर्सेगाल ) - आप सभी का हार्दिक आभार.
दिल्ली में सिराई, बड़ेथ ( सबसे अधिक ), क्वली, बुलोड़ी, बुडोली फर्सेगाल, पाली, डांग, तल्ला बसबा, रोहिणी तल्ली, गैर गाँव से उपस्थिति रही. प्रसन्नता हुई कि परिवार के कई बड़ो का आशीर्वाद कल हमें मिला.
कार्यक्रम का संचालन पंकज बड़थ्वाल ने बहुत सुन्दरता से किया.
सभी उपस्थित बड़थ्वाल बंधुओ ने संस्था के लिए समय व् सामर्थ्य के अनुसार तन - मन - धन से सहयोग का अपना आश्वाशन दिया और अपने गाँव के अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने की प्रतिबद्धता भी दोहराई. यह हमारी सभी बड़ी सफलता है.
कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु सभी अतिथियों को एक की चैन व् पेन भेंट किया गया फोटोग्राफ हेतु श्री अनिल बड़थ्वाल जी का हार्दिक आभार.
हर घर झंडा, हर घर तिरंगा को लेकर भी कुटुंब के सदस्य राजेन्द्र भाई ने पहल की और कई सदस्यों ने तिरंगे और अन्य सामान ख़रीदे.
हर घर झंडा, हर घर तिरंगा को लेकर भी कुटुंब के सदस्य राजेन्द्र भाई ने पहल की और कई सदस्यों ने तिरंगे और अन्य सामान ख़रीदे.
इसके बाद कुटुंब के सभी सदस्यों ने उत्तराखंडी खाने - भात, मिक्स दाल, मिक्स बुझी, रोटी सलाद व् झुंगर की खीर खा कर पुन अधिक संख्या में मिलने का वायदा देकर विदा ली.
बड़थ्वाल कुटुंब यूट्यूब चैनल पर यह कार्यक्रम लाइव रहा https://youtu.be/sFdgBLx7SR4
देहरादून:
हिम पेलेस होटल, नेहरु कोलोनी, देहरादून में आयोजित यह कार्यक्रम पद्मश्री से सम्मानित, बडथ्वाल कुटुंब कि उपाध्यक्ष माधुरी बड़थ्वाल जी की अध्यक्षता में मनाया गया. भूतपूर्व राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुश्री विजया बड़थ्वाल जी कि उपस्थिति ने भी इस कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए. दोनों ने ही दीप प्र्जल्वित क्र कार्यक्रम कि शुरुआत की.
सबका हार्दिक आभार बड़थ्वाल कुटुंब की ओर से. आप के दो दिन के प्रयास से कार्यक्रम में लगभग ४०+ लोग उपस्थित रहे. जो सराहनीय है.
कोटद्वार:
लक्ष्मी वेडिंग प्वाइंट बलासोड़, कोटद्वार में यह कार्यक्रम ले.कर्नल राजेन्द्र प्रसाद बड़थ्वाल जी के नेतृत्व में बड़थ्वाल परिचय समारोह के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष सुश्री रितू खंडूड़ी जी मुख्य अतिथि रही व् उन्होंने ही दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ भी किया गया.
इसमें सहयोग कि भूमिका निभाई पंडित विमल प्रसाद बड़थ्वाल जी व् शोभा बड़थ्वाल ने. सभा की अध्यक्षता शंभू प्रसाद बड़थ्वाल जी ने की. इस कार्य कर्म के मंच संचालन का काम डॉ सी एम् बड़थ्वाल जी ने किया. मुख्य प्रवक्ता गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, कैप्टेन सी पी डोबरियाल,डॉ सी एम् बड़थ्वाल,ले. कर्नल आर पी बड़थ्वाल, शंभू प्रसाद बड़थ्वाल आदि ने बड़थ्वाल कुटुंब के उत्थान पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि रितु खण्डूरी जी ने समाज को जोड़ने की लिए बड़थ्वाल कुटुंब के प्रयास के लिए सभी बड़थ्वाल जनों की प्रशंसा की. साथ ही कर्नल बड़थ्वाल जी के द्वारा डिफेन्स कैरियर अकैडमी कोटद्वार स्टूडेंट्स को आर्मी में भर्ती करने की मुफ्त सेवा की प्रशंसा कीं. इस समारोह मे कुल 70 से ऊपर बड़थ्वाल परिवार के सदस्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
कार्यक्रम में कोटद्वार से ही नहीं बल्कि आस पास के गाँवों से व् दूर के गाँवों से भी बड़थ्वाल सम्मलित हुए. यह बड़थ्वाल कुटुंब के लिए गौरव का पल रहा. राजेन्द्र भाई साहब सहित सभी उपस्थित बड़थ्वाल बंधुओं का हार्दिक आभार शुभकामनायें.
मुंबई:
मुंबई में संख्या कि दृष्टि से नहीं बल्कि भाव की दृष्टि से दो स्थानों पर उपस्थिति देते हुए मैं राजेन्द्र भाई साहब व् आनंदी दी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ.
पौड़ी :
गढ़वाल स्वीट भंडार, पौड़ी में यह आयोजन अनूप बड़थ्वाल व् निर्मला बड़थ्वाल के देखरेख में यह कार्यक्रम सुंदर रहा. यहाँ भी संख्या नहीं भाव के मध्य नज़र कार्यक्रम सफल रहा. कुटुंब के कोषाध्यक्ष राजीव बड़थ्वाल भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे. वह उपस्थित लोगों के साथ वीडियो काल पर परिचय व् अभिवादन करना का मौका मिला.
हरिद्वार:
आशु बड़थ्वाल ने अपने परिवार के साथ इसे मनाकर अपने प्रेम व् सहयोग को दर्शाया.
आनलाइन:
यह पहला व्यक्तिगत मिलन था कुछ लोग समय निकाल पाए क्योंकि समय व् परिस्थिति शायद उन्हें अनुमति नहीं दे पाई. कुछ लोग रात को हुई एक आनलाइन बैठक में उपस्थिति रहने में सफल रहे. जिसकी अध्यक्षता सचिव श्री नवीन बड़थ्वाल जी ने की. सभी का आभार.
दिल्ली की बैठक का प्रसारण बडथ्वाल कुटुंब यूट्यूब चैनल पर लाइव किया गया था.
सभी स्थान के आयोजको प्रयोजको व् उपस्थित बड़थ्वाल बंधुओं का इस अवसर को यह रूप देना मुझे रोमांचित कर रहा है और अब मेरा विश्वास दृढ हो चला है कि बड़थ्वाल कुटुंब कि सोच के साथ जो उद्देश्य हमने तय किये हैं उन्हें आप सबके सहयोग से हम प्राप्त करने में सफल होंगे.
प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
महा सचिव, बड़थ्वाल कुटुंब